Orai / jalaun news today । मेडिकल कालेज में खुले सरकारी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के द्वारा सोमवार को 5 व्हील चेयर व एक आर ओ वाटर कूलर, दिया गया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आरके मौर्या नें जन औषधि केंद्र के इंचार्ज को धन्यवाद कहा कि उन्होंने मेडिकल कालेज को व्हील चेयर व वाटर कूलर दिया है। जन औषधि केंद्र इंचार्ज रिषभ बाजपेई नें मेडिकल कालेज को नये पांच व्हील चेयर दिए जिससे कि मरीजों को ले जाया जा सके। भीषण गर्मी को देखते हुए एक आर ओ वाटर कूलर भी दिया गया है। जिससे कि मरीजों व तीमारदारों को ठंडा पानी मिल सके। प्राचार्य आर के मौर्या व सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने वाटर कूलर का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ शैलेष वर्मा, डॉ चरक सांगवान, डॉ अरुण अहिरवार, डॉ सुमित सचान, मैट्रन रामा देवी, सपना कुमार, स्टॉफ नर्स में मृदुला सचान मौजूद रही।
मेडिकल कॉलेज जालौन को मिले 5 व्हील चेयर, व आर ओ,,कॉलेज प्राचार्य व सीएमएस ने दिया धन्यवाद
uttampukarnews
भागवत कथा के चौथे दिन भागवताचार्य ने सुनाई ये सुंदर कथा,,,
uttampukarnews
बैंड संचालक ने लगाया रँगवाजी को लेकर मारपीट का आरोप,,,
uttampukarnews