रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई की संयुक्त बैठक नवीन सीनियर बालिका विद्यालय (कंपोजिट) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक ने की व संचालन ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने किया।जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप जिला महामंत्री इलयास मंसूरी उपस्थित रहे।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने आगामी सदस्यता अभियान पर चर्चा व संकुल स्तर पर सदस्यता प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपकर गत वर्ष की तुलना में सदस्य संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने ब्लॉक इकाई पर नियमित बैठकें करने और समस्याओं को संग्रहित कर ब्लॉक स्तर की समस्याओं को ब्लॉक स्तर से और जिला स्तर की समस्याओं को जिला इकाई के पास भेजने पर बल दिया जिससे समस्याओं का निराकरण अविलंब हो सकें। नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने संगठन विस्तार एवं नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी का को दूर करने की मांग की। प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने संगठन की संरचना, रीति-नीति, ध्येय और कार्यक्रम की चर्चा की तथा शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति ने विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन बहाल हेतु प्रदेशीय नेतृत्व के प्रयास की सराहना की व आभार व्यक्त किया। ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार ने कहा कि संगठन पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं के निरीक्षण हेतु सदैव निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहा है जिसकी हर जगह प्रशंसा होती है। अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक ने बैठक में उपस्थिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कल्याण मंत्र के साथ बैठक के समापन की घोषणा की गई। बैठक में शकील अंसारी, शेख इश्हाक, देवीचरण प्रजापति, राजेश सक्सेना, मयंका गोविल, आलोक गुप्ता, अनुराग याज्ञिक, कृष्ण कुमार, शैलेन्द्र कुमार, रंजना श्रीवास्तव, लोकेश पाण्डेय, नितेंद्र सिंह, मुहम्मद खालिद, सचिन गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
