रक्तदान पारस्परिक सहायता, नागरिक प्रतिबद्धता, सामाजिक समरसता के लिए महत्वपूणर्ःडा. द्विजेंद्रनाथ
(ब्यूरो रिपोर्ट )
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया गया। शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज उरई में स्थापित रक्तकोष विभाग में प्रधानाचार्य डा. द्विजेन्द्र नाथ की अध्यक्षता में, विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप सिंह केंद्रीय राज्यमंत्री, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, डा. घनश्याम अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष, गौरी शंकर वर्मा विधायक, सदर उरई, अमिय त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष, भाजयुमो, जालौन, श्रीमती चांदनी सिंह, जिलाधिकारी, जनपद जालौन स्थान उरई, डा. एनडी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहित मेडिकल कालेज की चिकित्सकीय टीम की उपस्थिति में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, के जन्म दिवस के अवसर पर एक मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कैम्प का शुभारंभ करते हुए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। कम से कम समय में शरीर स्वतः ही रक्त का निमार्ण कर लेता है। समय-समय पर रक्तदान कई मरीजों के जीवन को बचा सकता है।
प्रधानाचार्य नें कैम्प के माध्यम से आम जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है क्योंकि यह मनुष्य के प्राणों की रक्षा करता है। मनुष्य के लिए उसके प्राणों से अधिक कीमती कुछ भी नहीं हैं। रक्तदान पारस्परिक सहायता, नागरिक प्रतिबद्धता एवं सामाजिक समरसता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। रक्तदान महादान (रक्तदान सामाजिक एकजुटता प्रतीक है।
प्रयास में सम्मिलित होकर जीवन बचायें) शीषर्क के क्रम में आज मेगा ब्लड डोनेशन कायर्क्रम का आयोजन किया गया जिसमें विनय सिंह, आदर्श पटेल, दीपक दीक्षित, आदित्य, क्षितिज, सुश्री आरती पाण्डे, पुष्पेन्द्र, प्रदीप, मनीष, सौरभ सहित 40 से अधिक लोगों नें स्वेच्छा से रोगीहित में रक्तदान किया। मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में डा. प्रशांत निरंजन चिकित्सा अधीक्षक, डा. रेनू सिंह सहायक आचार्य पैथोलॉजी विभाग, डा. मासूक सिद्दिकी प्रभारी अधिकारी, रक्तकोष विभाग, डा. जितेन्द्र मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक, डा. चरक सांगवान सहायक आचायर्, फारेंसिक मेडिसिन विभाग के साथ ही समस्त चिकित्सक, नसिंर्ग स्टाफ एवं कामिर्क उपस्थित रहे।