गहोई वैश्य पंचायत समिति के सदस्यों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,,की ये मांग

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन का कारोबार अशांति का कारण बनता जा रहा है और ओवरलोडिगं यातायात के लिए नासूर बनता जा रहा है। गहोई वैश्य पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने यह आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर मिट्टी के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे सरकार की धूमिल हो रही साख पर रोक लगा सके। कार्यवाही न होने पर संगठन के पदाधिकारियों ने आंदोलन किए जाने की भी बात कही।
गहोई वैश्य पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेश सुहाने के नेतृत्व में विनोद गुप्ता, दिनेश लोहिया, आदर्श गुप्ता, दीपचंद्र गुप्ता, लल्ला गुप्ता आदि ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार मौर्य को सौंपकर बताया कि मिट्टी खानन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर नगर व आसपास मिट्टी का खानन किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसमें पुलिस और प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग रहता है। जिसके कारण आए दिन झगड़े होते रहते है। उन्होंने कहा कि छोटी मोटी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। बताया कि बीती 10 मार्च को रामचन्द्र उर्फ रामू गुप्ता के साथ घटना घटित हुई थी। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से मिट्टी माफियाओं हौसले बढ़ गए और चार अप्रैल को देर रात औरैया रोड स्थित एक होटल पर खाना खाते समय रामू गुप्ता के साथ मारपीट की गई और आरोप है कि उनके अपहरण का प्रयास किया गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों के चलते यह सफल नहीं हुआ उनके जेब से 70 हजार रुपये निकाल लिए गए। लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा गिरा हुआ लिखाया गया। आरोप लगाया कि मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई है। जिसका वैश्य समाज खुलेआम विरोध करता है। उन्होंने मिट्टी खनन की जांच उच्चाधिकारियों से कराकर मिट्टी खनन माफियों के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही किए जाने और अवैध मिट्टी खनन बंद कराने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में आंदोलन की भी बात कही।

Leave a Comment