जालौन की इस ग्राम पंचायत के सदस्यों ने लगाया ये आरोप,,एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहाव में ग्राम पंचायत सचिव तीन साल से सदस्यों का मानदेय लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए नाराज सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सदस्यों का मानदेय दिलाने की मांग की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहाव में ग्राम पंचायत सचिव के रूप में जितेंद्र पटेल तैनात हैं। ग्राम पंचायत सदस्य प्रशांत कुमार, मधुकर, निहाल, संजय चतुर्वेदी आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के पंचायत सचिव जितेंद्र पटेल ग्राम सभा की मीटिंग नहीं करते हैं। यदि मीटिंग की जाती होगी तो वह सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति के लिए की जाती होगी। क्योंकि मीटिंग की जानकारी सदस्यों को नहीं दी जाती है। जिससे ग्राम पंचायत में क्या गतिविधियां अथवा विकास कार्य हो रहे हैं। इसकी जानकारी सदस्यों को नहीं हो पाती है। जबकि इसकी जानकारी सदस्यों को दी जानी चाहिए और मीटिंग की जानकारी पूर्व से ही सदस्यों को दी जानी चाहिए और सदस्यों की ही सहमति से गांव में विकास कार्य किए जाने चाहिए। लेकिन गांव में ऐसा नहीं हो रहा है। इसकी जांच कराई जानी आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्यों को तीन वर्ष से मानदेय नहीं दिया गया है। सदस्यों ने कई बार मानदेय दिलाने की मांग की है लेकिन जान बूझकर सचिव मानदेय नहीं दिला रहे हैं। जब सदस्यों ने कई बार कहा तो चार माह पूर्व उन्होंने सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक आदि जमा करा ली। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्राम पंचायत सदस्यों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को उनका तीन वर्ष का मानदेय दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment