जालौन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए सभासद,, डीएम को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और उससे उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से आमजन को राहत दिलाने के लिए नगर पालिका के सभासदों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। नगर के एक दर्जन से अधिक सभासदों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर की प्रमुख सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
सभासदों ने ज्ञापन के माध्यम से डीएम राजेश पांडेय को बताया कि नगर में अतिक्रमण एक विकराल रूप ले चुका है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान फैलाकर राहगीरों और वाहनों के निकलने का रास्ता तक बंद कर दिया जाता है। कई बार तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि राहगीरों और दुकानदारों के बीच झगड़े तक की नौबत आ जाती है। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका और प्रशासन की लापरवाही के चलते अतिक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। जिन रास्तों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है, उनमें नगर पालिका से लेकर नत्थू यादव चौराहा, पत्थर वाली गली, बड़ी माता मंदिर गली, पानी की टंकी से बस स्टैंड तक, झंडा चौराहा से छोटी माता मंदिर तक, छोटी बिजली घर से छत्रसाल रोड, साहनी डॉक्टर वाली गली, कोतवाली रोड, कोच चौराहा के चारों ओर तथा लोना रोड पर बंबा तक शामिल हैं। इन सभी मार्गों पर दुकानदारों द्वारा फड़ लगाकर, ठेले खड़े कर और सामान सड़क तक फैलाकर यातायात को बाधित किया जा रहा है। अत्यधिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाम लगना अब आम बात हो गई है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सभासद सरला दोहरे, जयकरण, अन्नू शर्मा, ललित शुक्ला, रुखसाना, शैलेंद्र दोहरे, बबली देवी, ललित कुमार, निधि यादव, रोशनी, मीनू सोनी, इकरार, नरसिंह यादव, रमाकांत, हर्षित राय आदि ने इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए मांग की कि जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करते हुए नगर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

Leave a Comment