भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे जालौन में इस मुहल्ले के लोग,एसडीएम को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्ला कछोरन और तोपखाना के निवासी पेयजल संकट के चलते परेशान हैं। इलाके में लगे अधिकांश सरकारी हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं, वहीं एक मात्र सरकारी नलकूप भी बार-बार खराब हो जाता है। पानी की सप्लाई रुक जाने से स्थानीय लोग विशेषकर महिलाएं और बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। इसी समस्या को लेकर अधिवक्ता ने एसडीएम शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के स्थायी समाधान की मांग की।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य को सौंपे गए शिकायती पत्र में अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव ने बताया कि मोहल्ला कछोरन व तोपखाना क्षेत्र में गर्मी के चलते पानी की मांग बढ़ गई है, लेकिन इसके विपरीत वहां की जल व्यवस्था चरमरा गई है। क्षेत्र में लगे अधिकतर सरकारी हैंडपंप या तो खराब हैं या बेहद कम पानी दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को आसपास के मोहल्लों में जाकर पानी भरने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी नलकूप से से कई मोहल्लों की जलापूर्ति होती है, लेकिन वह भी आए दिन खराब हो जाता है, जिससे जल संकट और गहरा जाता है। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराई जाए और नलकूप की तकनीकी खामी को तत्काल ठीक कराया जाए ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े। वहीं, एसडीएम ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अधिकारी और जल संस्थान के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने आश्वासन दिया।

Leave a Comment