बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नगर के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। जिसमें बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विभिन्न शर्तों को समाप्त कराने की मांग की गई है।
नगर क्षेत्र के अशफाक राईन, जाकिर सिद्दीकी, मौलाना खालिद रहमानी, राज मंसूरी, विजय कुमार, बबलू, संजय कुमार आदि ने तहसीलदार अमित शेखर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड में छूटे व्यक्तियों के कार्ड बनाए जाने की योजना चलाई जा रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उनसे विभिन्न कागजातों को लेने की अनिवार्यता समाप्त की जाए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड अथवा राशन कार्ड में छह यूनिट होने की अनिवार्यता के चलते कई बुंजुर्ग और दिव्यांग ऐसे हैं जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और वह इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। नगर के लोगों ने इसण् अनिवार्यता को समाप्त कर सभी बुजुर्ग और दिव्यांगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग की है।