रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । काशी (वाराणसी) में श्रावण मास के दौरान उत्पन्न अव्यवस्थाओं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कार्यकर्ताओं पर दर्ज कथित फर्जी मुकदमे के विरोध में कांग्रेसजनों ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विनय मौर्य को सौंपा।
पूर्व विधायक बृजेंद्र कुमार व्याय डमडम महाराज व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर के नेतृत्व में संजय अवस्थी, विष्णु चतुर्वेदी आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सावन के पवित्र महीने में जब देशभर से श्रद्धालु काशी में दर्शन के लिए आते हैं, उस समय जलभराव, सीवर जाम, रोपवे अव्यवस्था और लगातार लगने वाले जाम जैसी समस्याएं श्रद्धालुओं की श्रद्धा को आहत कर रही हैं। सरकार ने इस धार्मिक अवसर के दौरान जनसुविधाओं की समुचित व्यवस्था नहीं की, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब इस अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाल कर अपनी बात रखने की कोशिश की, तो सत्तारूढ़ दल के दबाव में थाना सिगरा, वाराणसी में अजय राय समेत कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। कांग्रेसियों ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन करना संविधान प्रदत्त अधिकार है, जिसे दबाने का प्रयास चिंताजनक है। उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि 10 जुलाई को दर्ज फर्जी एफआईआर को तत्काल रद्द कराने के निर्देश प्रदेश सरकार को दिए जाएं और साथ ही श्रावण मास के दौरान काशी में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। इस मौके पर एससी एसटी जिलाध्यक्ष देवेंद्र वाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष दुलीचंद्र विश्वकर्मा, कमल दोहरे, मोहम्मद अकरम, अखिलेश चौधरी, चंद्रशेखर वर्मा, दीपक दीक्षित इटहिया आदि मौजूद रहे।
