भारतीय किसान परिषद के हस्ताक्षर युक्त सामूहिक ज्ञापन कृषि मंत्री को सौंपा

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। कृषि मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार सूर्य प्रताप शाही जनपद प्रभारी मंत्री के जनपद में आगमन पर महामना मालवीय मिशन व भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में संगठन द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान विषमुक्त खेती – नशामुक्त गांव को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराने हेतु हस्ताक्षर युक्त सामूहिक ज्ञापन दिया गया। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष अवध संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट प्रदेश संयोजक किसान परिषद ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि खेती किसानी में धड़ल्ले से रासायनिक उर्वरकों तथा कीट नाशक रासायनिक दवाइयों का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते खेती योग जमीन बांझ हो रही है मित्र कीट भी नष्ट हो रहे हैं । कृषि उत्पादकता पर भी असर पड़ रहा है। रसायन युक्त खाद्यान्न पदार्थों का उपयोग करने से मानव जीवन में नित नई नई घातक बीमारियां भी बढ़ रही हैं अब मानव जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है। मालवीय मिशन व किसान परिषद प्रतिनिधि मंडल ने कृषि मंत्री से आग्रह किया कि कृषि विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र से सम्बद्ध कर्मचारी , अधिकारी व वैज्ञानिकों के माध्यम से लगातार जन जागरण अभियान चलाकर रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाईयों के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराया जाए तथा किसानों को बेहतर विकल्प कंपोस्ट खाद,गोबर खाद, नीम की खली व जैविक खाद्य उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाए ताकि धरती हरीभरी रहकर पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से किसान परिषद जिला संयोजक महेंद्र सिंह सेंगर , जिला मंत्री योगाचार्य सुशील बाजपेई , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष जय चंद सोनी एडवोकेट,नानपारा संयोजक शिव पूजन सिंह , अध्यक्ष केशव पाण्डेय , गायत्री चेतना केंद्र प्रबंधक प्राचार्य आरपीएन श्रीवास्तव, पर्यावरण विद प्रेम चंद व समाजसेवी ई ० राधेश्याम श्रीवास्तव,प्रवक्ता डॉ० पंकज श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे। कृषि मंत्री ने विष मुक्त खेती नशामुक्त अभियान को गति दे रहे आयोजकों को साधुवाद दिया तथा रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक औषधियों पर विराम लगाए जाने हेतु आश्वस्त किया।

Leave a Comment