कुएं में गिरकर घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत,,घर मे पसरा मातम

Middle-aged man injured after falling into well dies during treatment, mourning spread in the house

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुरा में दो दिन पूर्व कुंआ में गिरकर अधेड़ घायल हुए अधेड़ की उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई। इस बात की सूचना पर घर में मातम पसर गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुरा निवासी संजय सिंह (47) पुत्र रघुनाथ सिंह के घर के सामने कुआं स्थित है। दो दिन पूर्व वह कुंए के पास गए थे। पैर फिसलने से अचानक वह लगभग 40 फीट गहरे कुंए में गिर गए। कुंए में गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें कुंए से बाहर निकाला गया। जब बाहर निकालकर देखा गया तो उनके शरीर में कई स्थान पर फ्रेक्चर थे। आनन फानन में उन्हें पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडीकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया था। झांसी मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार चल रहा था। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अधेड़ की मौत की खबर घर आते ही पत्नी बबली देवी की हालत बिगड़ गई। पिता की मौत के बाद बेटा प्रदीप व बेटी मंगला के सिर से पिता का हाथ छिन गया है।

Leave a Comment