यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात,,

रिपोर्ट – सरफुद्दीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने आज मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आजमगढ़ की तर्ज पर मैनपुरी की जनता भी परिवारवाद को नकार कर यहां भी कमल खिलाएगी।

दरअसल मंत्री श्री राजभर आज एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने रामपुर मैनपुरी करहल में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के जीतने की बात कही।उन्होंने कहा कि मैनपुरी उप चुनाव में सपा ने प्रत्याशी को अपमानित किया है सपा निषाद मल्लाहो को बढ़ने नही देना चाहती पिछड़ों के नाम पर सिर्फ अपने परिवार को आगे करते हैं सपा को अपनी भाषा शैली सुधारनी चाहिये जब सपा हारती है तो ऐसे ही आरोप लगाती है। वही शिवपाल यादव की सुरक्षा कम करने को लेकर उन्होंने कहा हमारी सरकार सबको सुरक्षा देती है सरकार समीक्षा करती है किसको कितनी सुरक्षा देनी चाहिए । वहीं निकाय चुनाव पर बोले बड़े अंतर से जीतेंगे ।

Leave a Comment