माँ के साथ स्पीच थेरेपी के लिए जा रहे बच्चे की बाइक सवार बदमाशों ने लूटी को क्लियर डिवाइस,,

Moradabad news today। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने एक बच्चे के कान से उस समय को क्लियर इन प्लांट डिवाइस को लूट लिया जब बच्चा अपनी मां के साथ स्पीच थेरेपी के लिए अस्पताल जा रहा था। घटना की सूचना पीड़ित बच्चे के माता-पिता ने थाने पर दी । पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है । बताया जा रहा है कि लूटी गई डिवाइस की कीमत ₹5 लाख है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद जनपद में एक बच्चा अपनी मां के साथ अस्पताल में स्पीच थेरेपी के लिए जा रहा था और इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उस बच्चे के कान में लगी को क्लियर इंप्लांट डिवाइस को लूट लिया । अचानक हुई इस घटना से अफरा तफरी मच गई ।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है और विधिक करवाई प्रचलित है।

Leave a Comment