रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अज्ञात चोर पशु बाड़े में बंधी बकरियों को न केवल चोरी करके ले गए बल्कि आधा दर्जन बकरियों की गर्दन काटने का प्रयास किया। पशु पालक ने बकरियां चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करनपुरा निवासी पशुपालक सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पशुओं से अपना भरण पोषण करता है। उसके पास 22 बकरियां व 11 बच्चे हैं। रात में करीब घर के बगल में स्तिथ बाड़े में वह बकरियों व बच्चों को बंद करके घर सोने के लिए आ गया। आरोप है कि रात करीब एक बजे अज्ञात व्यक्ति दो कार लेकर आए और पशु बाड़े का दरवाजा तोड़कर उसमे बंधी बकरियों और उनके बच्चों को कार में डाल लिया और कुछ बकरियों के गले भी काटने का प्रयास किया और कार लेकर फरार हो गए ।
बकरियों की आवाज सुनकर जब पड़ोसियों ने उन्हें मोबाइल पर बकरियां चोरी की जानकारी दी तो वह जागकर बाहर निकला तो दोनों गाड़ियां जाती हुई दिखी जिनमें उसकी बकरियां थीं। पीड़ित ने बताया उसने रात में ही डायल 112 को जानकारी दी। रात में पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बकरियां चोर वहां से भाग चुके थे। पीड़ित पशुपालक ने उसकी बकरियां बरामद कराने की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीँ, पशुपालक की सूचना पर पुलिस बकरियां चोरों की तलाश कर रही है।