जमकर बिखेरा गया फैशन का जलवा,दीपिका बनीं मिस इंडिया डैज़ल क्वीन 2025, रेनूका जोशी बनीं मिसेज़ इंडिया (क्लासिक) डैज़ल क्वीन

मिस एंड मिसेज़ इंडिया डैज़ल क्वीन ने फैशन का भव्य आयोजन प्रस्तुत किया।

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

मासिक पत्रिका में न्यूज़ और विज्ञापन के लिए संपर्क : 9415795867

Lucknow news । यूपी की राजधानी लखनऊ में फैशन का जमकर जलवा बिखेरा गया। दरअसल मिस एंड मिसेज़ इंडिया डैज़ल क्वीन 2025 का नेशनल ग्रैंड फिनाले वेनस फिल्म एंड इवेंट्स और ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट के तत्वावधान में होटल द सेंटरम, लखनऊ में आयोजित हुआ, जिसमें लखनऊ और देशभर से आई मॉडल्स ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा।

ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं शो डायरेक्टर मौसुमी चटर्जी ने बताया कि मिस एंड मिसेज़ इंडिया डैज़ल क्वीन 2025 का भव्य आयोजन 6 सितंबर को होटल सेंटरम, अंसल सुशांत सिटी, लखनऊ में नेशनल लेवल पर किया गया। इसमें देशभर से प्रतिभागियों ने तीन कैटेगरी में हिस्सा लिया। गेस्ट सेलेब्रिटी एमिरेट्स होल्डिंग के फाउंडर और चेयरमैन हनीफ शेख दुबई से इस कार्यक्रम में पहुँचे और सभी मॉडल्स को शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मिस कैटेगरी में 18 से 35 वर्ष तक की प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि मिसेज़ कैटेगरी में 21 से 60 वर्ष तक की प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ग्रैंड फिनाले की जज रही मशहूर मॉडल और अभिनेत्री सरोज चौधरी, डॉ. अश्विनी भटनागर, वेनस मिस इंडिया 2025 प्रिया तिवारी, मिस सेंट्रल इंडिया एवं मिसेज़ दीवा क्वीन वर्ल्ड उन्नति देसाई तथा होटल द सेंटरम के जी.एम. भगवंत पंत। फैशन डिज़ाइनर नैना सिंह ने सभी मॉडल्स के साथ अपना वेस्टर्न और एथनिक कलेक्शन लॉन्च किया।

वेनस फिल्म एंड इवेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जे. जे. कश्यप ने घोषणा की कि मिस इंडिया डैज़ल क्वीन प्रतियोगिता में सविता गुप्ता फर्स्ट रनर-अप, अंकिता सिंह सेकंड रनर-अप, माधुरी थर्ड रनर-अप और सोनाली फोर्थ रनर-अप रहीं। मिसेज़ क्लासिक कैटेगरी में लकी चंदना फर्स्ट रनर-अप, अनीशा चौहान सेकंड रनर-अप, बबीता थर्ड रनर-अप और रेनूका बाली फोर्थ रनर-अप रहीं। मिसेज़ प्रीमियम कैटेगरी में संतोष फर्स्ट रनर-अप, नेहा श्रीवास्तव सेकंड रनर-अप, प्रीति सिंह थर्ड रनर-अप और किरण कन्नौजिया फोर्थ रनर-अप रहीं। मिस कैटेगरी की स्टेट विनर्स में राजस्थान से कल्पना, छत्तीसगढ़ से माधुरी, उत्तर प्रदेश से प्रीति कौर और मध्य प्रदेश से अंकिता सिंह शामिल रहीं। मिसेज़ क्लासिक कैटेगरी की विनर्स में राजस्थान से लकी चंदना, उत्तर प्रदेश से रेनूका बाली और छत्तीसगढ़ से अनीशा चौहान रहीं। मिसेज़ प्रीमियम कैटेगरी में कर्नाटक से हरिप्रिया दास और उत्तर प्रदेश से पूजा सिंह विजेता बनीं।

इस भव्य कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही महिला सशक्तिकरण थीम पर 20 सफल महिलाओं का सम्मान, जिन्हें मंच पर ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें सेलीन डैगल्स, फेलिसिया सिंह, अंजली मिश्रा, मानसी सिंह, सीमा सिंह, श्वेता तिवारी, प्राची श्रीवास्तव, रितिका शर्मा सहित कुल 20 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा गया।

कार्यक्रम का आयोजन वेनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया जिसमें रॉयल रिसोर्टिका, न्यूबर्ग पब्लिकेशन, काशी नाथ सेठ सर्राफ प्रा.लि. और सेफ्टी कंट्रोल एंड डिवाइसेज़ मुख्य प्रायोजक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव शुक्ला द्वारा कोरियोग्राफ किए गए स्वागत नृत्य से हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वेनस फिल्म एंड इवेंट्स पिछले 25 वर्षों से फैशन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और अब तक देशभर में सफल आयोजन कर चुका है।

Leave a Comment