रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
फखरपुर, बहराइच। क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं पीआरडी अधिकारी फखरपुर आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर आज दिनांक 19, 9 ,2025 को ब्लॉक कमांडर पीआरडी फखरपुर देवनारायण पांडे द्वारा विकासखंड फखरपुर जनपद बहराइच के ब्लॉक मुख्यालय पर प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का मासिक रिफ्रेशर परेड कराया गया। उक्त परेड के अवसर पर सभी जवानों को एक्सिस बैंक में खाता खुलवाने के लिए निर्देश दिए गए । इस दौरान एक्सिस बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे तथा नशा मुक्ति अभियान चलाए जाने के लिए प्रांतीय रक्षक दल के जवानों को कहा गया इस अवसर पर कई पीआरडी के जवानों ने अपना खाता खुलवाया जो निम्न प्रकार है देवनारायण पांडे, कमलेश कुमार ,त्रिवेणी दत्त मिश्रा ,सौरभ कुमार तिवारी ,जितेंद्र कुमार तिवारी ,बृजेश कुमार सिंह , कृष्ण शरण अवस्थी,अवधेश कुमार शर्मा ,नरसिंह वर्मा ,प्रमोद कुमार ,बजरंग सिंह ,राजित राम , आदि जवानों ने खाता खुलवाने का काम किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रांतीय रक्षक दल के जवान मौजूद रहे।

