Uttampukar E- paper 14 June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
BSP News Today । उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई पुलिस विभाग में 60 हजार भर्ती को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को भाजपा सरकार पर तंज कसा है। अपने X ट्विटर पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि
यूपी में अभी हाल ही में हुई सिपाही भर्ती को लेकर ऐसा प्रचारित किया गया जैसे यह कोई नई बात हो, जबकि पुलिस में ऐसी भर्ती रूटीन कार्य है, ताकि बैकलाग की बुराई पुलिस विभाग में भी न आए। किन्तु इस भर्ती में सर्वसमाज को सही हक मिला या नहीं व उनकी ट्रेनिंग का क्या? यही आम चिन्ता। उन्होंने अपने दूसरी पोस्ट में कहा कि
जबकि बीएसपी की मेरी सरकार में यूपी में ’कानून द्वारा कानून का राज’ का न्याय-युक्त माहौल स्थापित करने के लिए एकमुश्त 1.20 लाख नए पद सृजित करके पुलिस भर्ती को ईमानदार बनाया गया, जिस शान्ति व्यवस्था का लाभ बिना भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिला, जिसकी अब काफी कमी।



