रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कुठौंदा बुजुर्ग से काशीपुरा तक लगभग ढाई किमी मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने पर शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया है कि संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और दूसरे ठेकेदार को कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कुठौंदा बुजुर्ग से काशीपुरा तक संपर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2022 में किया गया था। लेकिन सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्व न होने के आरोप तभी ग्रामीणों ने लगाए थें। इसके बाद जब सड़क बनकर तैयार हुई तो दो साल भी नहीं चल सकी। बारिश के मौसम में सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत कुठौंदा बुजुर्ग निवासी गजेंद्र सिंह सेंगर ने अधिकारियों से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने पुनः आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके जबाव में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता ने शिकायतकर्ता को लिखित रूप से अवगत कराया कि लगभग ढाई किमी लंबे मार्ग पर बारिश के चलते गड्ढे हो गए हैं। यह मार्ग डिफेक्ट लायबिल्टी पीरियड में है। सड़क को गड्ढा मुक्त न करने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं साथ ही यह मार्ग किसी अन्य ठेकेदार से कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र ही मार्ग को दुरूस्त करा दिया जाएगा।