Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस कॉलेज में हुआ माता पुत्री संगोष्ठी का आयोजन,,इस बात पर दिया गया बल

Jalaun news today । जालौन नगर के आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में माता पुत्री संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं की शिक्षा और उन्हें स्वावलंबी व निर्भीक बनाने पर बल दिया गया।
आनंदी बाई हर्षे सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में माता पुत्री संगोष्ठी का आयोजन विद्या भारती कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र के मुख्य आतिथ्य एवं नैना साहनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सभी अतिथियों का बैज अलंकरण एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बालिका शिक्षा प्रमुख अर्चना अवस्थी ने अपने उदबोधन में बालिका शिक्षा की आवश्यकता, उद्देश्य एवं सार्थकता का वर्णन करते हुए बताया कि बालिकाओं को स्वावलंबी व निर्भीक होकर समाज में अपना स्थान बनाना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार उनका सामाजिक शोषण ना हो सके। राष्ट्रीय सह संयोजिक सुनीता पांडे ने वीरांगना माताओं का चरित्र चित्रण करते हुए माता-पुत्री के आलौकिक संबंधों का वर्णन किया। इस दौरान छात्राओं ने भी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस दौरान पदाधिकारियों के साथ बालिका शिक्षा प्रमुखों, शिक्षिकाओं व माताओ की बैठक हुई। जिसमें सम सामायिक विषयों एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर पारस्परिक चर्चा की गई। अंत में प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने सभी आगंतुकों व माताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संकुल प्रमुख अतुल बाजपेई, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रभारी उमाशंकर, बालिका शिक्षा संयोजिका अर्चना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment