
Noida news । उत्तर प्रदेश के नोएडा में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब परंपरागत मेला घूमने गई सास और बहू वहां लगे झूले से गिर गई अचानक हुई इस घटना से वहां hdkmp मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर एक महिला की मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मेला आयोजक ब झूला संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
ये है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित सोम बाजार में पारंपरिक मेला चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस मेले में चल रहे झूले पर उषा अपनी बहू शालू व पोते के साथ में आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी लोग झूला झूल रहे थे अचानक झूले से चार लोग गिर गए। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल में उपचार के दौरान 55 वर्षीय उषा की मौत हो गई जबकि उनकी बहू शालू अस्पताल में इलाज करवा रही है।

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि झूला संचालक वह मेला संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की सेक्टर 39 थाने में फिर दर्ज की गई है वह जांच की जा रही है।


