Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की 6 दिसम्बर को हुई शादी,, 14 दिसम्बर को दर्ज हुआ मामला,, यह है आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

Motivational speaker Vivek Bindra's marriage took place on 6 December, case registered on 14 December, this is the allegation, police engaged in investigation.

UP news today । उत्तर प्रदेश के नोएडा में मोटिवेशनल स्पीकर व बड़ा बिजनेस PVt LTD के CEO विवेक बिंद्रा के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूबर व कारोबारी विवेक की शादी 6 दिसंबर को यानिका से हुई थी। आरोप है कि विवेक ने पत्नी यानिका से मारपीट की। जिससे उसके कान का पर्दा भी फट गया।जिसके बाद 14 दिसंबर को यानिका के भाई की तरफ से नोएडा पुलिस को तहरीर दी गई और पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित पक्ष की तरफ से पिटाई का वीडियो भी पीड़ित पुलिस को दिया हैं।

यह है मामला

ट्रू स्टोरी की रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक की शादी 6 दिसंबर को हुई थी और 14 दिसंबर 2023 को उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस मे दी गई शिकायत के मुताबिक यूट्यूबर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को तमाचा मारा जिससे उनके कानों में चोट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सम्बंध में पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले की संजीदगी से जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा के 21 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।  

विवेक बिन्द्रा

ट्रू स्टोरी के अनुसार विवेक बिंद्रा के खिलाफ 14 दिसंबर को FIR दर्ज की गई।शिकायत कर्ता के मुताबिक उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर, 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी।अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी. इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं,उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है. सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच करने में जुटी है।

Leave a Comment