पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने स्कूली छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम के प्रति किया जागरूक

Mountaineer and Guinness Book, Limca Book of World Record holder team members made school girls aware about road safety rules.

उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की यात्रा कर चुकी है टीम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद के दिबियापुर नगर स्थित जीजीआईसी इंटर कालेज में डेन्जर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लगिस्ट अवध बिहारी लाल ने टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप के साथ स्कूली छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना एवं राष्ट्र हित में विद्युत की खपत कम करने, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर जागरूक किया। एवम छात्राओ से संवाद भी किया।

टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा की है और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट योजनाओं तथा बेटी बचाओ-बेटी बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की वह उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी
अभी तक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के 36 जिलों की यात्रा की जा चुकी है। टीम कुल 4 लाख 38 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी है।इस दौरान प्रधानाचार्य डा शांति कुमारी यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इससे पूर्व वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद ने जिलाधिकारी नेहा प्रकाश से भेंट कर उनसे आगे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

सच्ची पत्रकारिता को अगर सपोर्ट करना चाहते हैं

Leave a Comment