सांसद ने चलाया स्वदेशी और जीएसटी जागरुकता अभियान,हर घर स्वदेशी, घर – घर स्वदेशी का पम्पलेट लेकर दुकानों पर गये
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
मिहींपुरवा। बहराइच के सांसद डा आनन्द गोंड ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने ने स्वदेशी अपनाने और जीएसटी के घटे दर को लेकर कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया । सांसद ने कस्बे में दुकानों पर घूम घूमकर व्यापारियों को और ग्राहकों को जीएसटी की नई दरों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सांसद हर घर स्वदेशी,घर- घर स्वदेशी का पम्पलेट लिए हुए थे।सांसद डा आनन्द गोंड ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों से व्यापार जगत को नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि इस कदम से मंहगाई पर नियन्त्रण होगा। इससे आम लोगों को आवश्यक वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध होगी। सांसद ने कहा कि सरकार ने बचत उत्सव का तोहफा दिया है। इसके लिए हम सब मोदी सरकार को धन्यवाद देते हैं। विकसित भारत के लिए स्वदेशी अपनाने का आग्रह भी लोगों से किया गया है। दुकानदार भी सांसद से मिलकर काफी खुश नजर आए। दुकानदारों ने कहा कि नये जीएसटी दर लागू होने से ग्राहकों को काफी फायदा होगा, साथ ही लोगों की क्रय शक्ति भी बढ़ेगी। इससे अर्थव्यवस्था को नया आधार मिलेगा। दुकानदारों ने कहा कि हमलोग भी अपनी दुकानों में अधिक से अधिक स्वदेशी समानों को प्रमोट करेंगे।

