MP news today : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहिन योजना को लेकर कही यह बात,,

MP news today: CM Shivraj Singh Chauhan said this regarding Ladli Bahin Yojana,

मध्यप्रदेश में जैसे जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे ही वहाँ पर पक्ष और विपक्षी पार्टियों के लोग एक दूसरे पर प्रहार करते हुए जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लाड़ली बहिन योजना के अंतर्गत बहिनों को मिलने वाली राशि न मिल सके इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा मगर उनके मंसूबों पर पानी फिर गया।

मुरैना में जनसभा को किया सम्बोधित

जनसभा में कही यह बात

मध्य प्रदेश के मुरैना में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने लाडली बहन योजना इसलिए स्टार्ट की थी कि एक पत्नी अपने पति से मायके जाने के लिए ₹500 की मांग कर रही थी और पति ने उसे पैसे नहीं दिए जब यह बात उनको सुनाई गई तो उन्होंने सोचा कि वह एक ऐसी योजना को लॉन्च करेंगे जिसमें बहनों को अपने खर्चे के लिए किसी से मांगने की जरूरत ना पड़े और इसलिए उन्होंने कहा की यह दर्द उन्होंने सुना और तभी से उन्होंने सोचा कि वह अपनी बहनों के खाता खोलेंगे और उनके खाते में रुपए डालेंगे वह जब चाहे तब पैसे निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि वह हर महीने 10 तारीख को बहनों के खाते में पैसे डालते हैं इस बार दीपावली होने की वजह से उन्होंने 7 तारीख को बहनों के खाते में पैसे डालने के लिए सोचा और यह पैसा ना डाल सके इसको लेकर कांग्रेस ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की चुनाव आयोग को चिट्ठी भी लिखी मगर उन्होंने पैसे डाल दिए । कांग्रेस ने रोकने का प्रयास तो बहुत किया मगर उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें नहीं रोक सकती और उन्होंने पैसे डाले।

Leave a Comment