रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today । वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’’ की थीम पर 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक जनपद में आयोजित होने वाले सांसद खेल महोत्सव-2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन सभागार में सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ का मुख्य उद्देश्य है कि ग्राम, ब्लाक व तहसील स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को खेल के प्रति उत्साहित किया जाय। ग्रामीण परिवेश में मेधा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि छिपी हुई मेधा को पहचान कर उसे तराशा जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की कि शासन की मंशानुरूप सांसद खेल महोत्सव का प्रत्येक स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित करें ताकि योजना के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।
सांसद डॉ. गोड़ ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में आयोजित होने वाले सांसद खेल स्पर्धा का नाम ‘सांसद खेल महोत्सव’ होगा। उन्होनें बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2025 को मनसुख एल मांडविया मंत्री केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार युवा और युवा खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों का पंजीकरण हेतु एक यूनिफाइड डैशबोर्ड सांसदखेल महोत्सव 2025 डाट कॉम का शुभारम्भ किया जायेगा। सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का पंजीकरण 29 अगस्त 2025 से शुरू हो जायेगा।
सांसद डॉ. गोंड ने बताया कि प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवधि में 03 दिसम्बर 2025 को दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों बच्चों की भी प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों का नाम स्पोर्ट अथार्टी के पास भेजा जायेगा। स्पोर्ट अथार्टी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा। सांसद डॉ. गोड़ ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा आयोजन में स्थानीय उद्यमियों से सहयोग लिया जाय। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से स्पर्धा का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।
सांसद डॉ. गोंड ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ के अन्तर्गत एथलेटिक्स (100मी., 200मी., 400मी., लांग जम्प), तीरन्दाजी, वालीबाल, हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, तैराकी, खो-खो खेल का आयोजन किया जायेगा जिसमें अण्डर-14 आयु के खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकते हैं। डॉ. गोंड ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतियोगिता आयोजन हेतु तिथि एवं स्थान का चयन कर लें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता वृहद प्रचार-प्रसार कराये तथा प्रतियोगिता आयोजन के माकूल बन्दोबस्त कराना सुनिश्चित करें। बैठक का संचालन क्रीड़ा अधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, विभिन्न खेल संगठनों के प्रतिनिधि, बीडीओ व बीईओ मौजूद रहे।

