Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ में बुजुर्ग महिला की हाथ पैर बांधकर हत्या,,हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

(रिपोर्ट सरफुद्दीन)

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी में सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे घर में अकेली रह रही वृद्ध महिला की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्या का उद्देश्य क्या था अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। क्योंकि घर में रखे सामान तितर बितर नहीं थे। जिससे हत्या क्यों की गई स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत सेक्टर एफ मकान नंबर 77 में अशोक काका की पत्नी सरला काका अकेले रहती थी। बताया जा रहा है कि सरला काका के पति रेलवे कर्मचारी थे जिनकी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। सरला काका की एक बेटी व एक बेटा है बेटी रश्मि अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में तथा बेटा अमित काका अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहते हैं। अमित गोरखपुर में सीमेंट कंपनी में कार्य करते हैं।

मीडिया को घटना की जानकारी देती महिला


आज हुई इस घटना के सम्बंध में मौके पर मौजूद  साछी काका ने बताया कि उनकी सास के पास सरल ताई की बेटी का फोन आया था कि उनका फोन करीब 2 घंटे से नहीं मिल रहा है । जाकर देखे की फोन क्यों नहीं उठ रहा है। मैं अपने बच्चों को लेने स्कूल जा रही थी स्कूल से आकर जब मैं घर के अंदर दाखिल हुई तो मैंने देखा कि नीचे का दरवाजा खुला हुआ है और जिस कमरे में ताई रहती थी वहां पर दरवाजा बंद था। मैंने जैसे ही दरवाजा खुला ताई जमीन पर पड़ी हुई थी उनके पैर बंधे हुए थे गले में गमछा फंसा हुआ था जैसा कि देखकर लग रहा है कि गमछे से कसकर उनकी हत्या की गई है फिलहाल उनकी हत्या क्योंकि गई इस बारे में कह पाना मुश्किल है।

डीसीपी दक्षिणी ने दी विस्तार से जानकारी

घटना की जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी

सरोजिनी नगर में हुई इस घटना के सम्बंध में डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला की सेक्टर एफ कॉलोनी में हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर डाग स्क्वायड तथा फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंची है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment