पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bijnaur news today। यूपी के बिजनौर जनपद से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजनौर सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपने सरकारी आवास के कमरे में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। अचानक हुई चली गोली की आवाज सुनकर वहाँ पहुँची पुलिस ने उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
बागपत के है रहने वाले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बागपत जनपद के छपरौली क्षेत्र अंतर्गत नगला कोड़ी गांव के रहने वाले राजकुमार चौधरी नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग बिजनौर जनपद के सदर तहसील में थी। आज राजकुमार ने अपने सरकारी आवास पर लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। अचानक चली गोली की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोली आर पार हो गयी थी डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का बहुत प्रयास किया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

नायब तहसीलदार के गोली मार लेने की सूचना के बाद मौके पर डीएम भी मौके पर पहुँची । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन करने में जुटी है।
एसपी ने दी जानकारी

इस सम्बंध में एसपी बिजनौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नायब तहसीलदार कार्य सरकार के सिलसिले में बाहर गए थे और वहां से वह आज ही लौटे हैं। उनके कमरे से एक पिस्टल मिली है। पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



