नानपारा पुलिस ने मुठभेड़ में गोबध अधिनियम के दो आरोपियों को दबोचा

जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के बाएं पैर में लगी गोली

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

बहराइच। कोतवाली नानपारा पुलिस ने आज गोबध अधिनियम के दो आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों पुलिस के बढ़ रहे दबाव के चलते बाइक से भागने की फिराक में थे।
बताते चलें कि 2 दिन पूर्व जूमाई पुरवा गांव में कुछ लोगों ने एक गाय का वध कर दिया था। इससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ गोबध अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी जिसके चलते आरोपी इधर-उधर भाग रहे थे रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी वसीम अपने एक साथी को लेकर नानपारा क्षेत्र से बाहर भागने की फिराक में है। मुखबिर ने भी बताया कि अभी वह बड़ी नहर तक ही पहुंचे होंगे। जिस पर पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दी। इसी बीच एक बाइक पर दो लोग सवार होकर जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिस पर आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य आरोपी के पैर में गोली लग गई और दोनों व्यक्ति बाइक से गिर गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया। मुख्य आरोपी वसीम पुत्र जहरुद्दीन के बाएं पैर में गोली लगी है। दूसरे अभियुक्त की पहचान खुदाबख्श पुत्र मसूद के रूप में हुई। वसीम जुमाई पुरवा दाखिला गिरधरपुर और खुदाबख्श खजुहा थाना रामगांव जनपद बहराइच का निवासी है। तलाशी में वसीम के पास से एक तमंचा 315 बोर और खोखा कारतूस मिला। खुदाबख्श के पास से मोटरसाइकिल और दो तमंचा 315 बोर बरामद हुए। घायल वसीम को सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया गया है। यहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment