
Jalaun news today । जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर आज करंट लगने के कारण राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर का ससम्मान दफना दिया।
नगर के व्यस्तम चौराहे देवनगर चौराहे पर अचानक से उड़ता हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर आ गया। उड़ते हुए मोर अचानक से बिजली के तार की चपेट में आ गया। बिजली के तार के संपर्क में आने पर उसे करंट लग गया ।करंट लगने से वह घायल अवस्था में सड़क पर गिर गया। मौके से निकल रहे युवक ने सड़क पर गिरे राष्ट्रीय पक्षी को उठाया और उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच विधिक कार्यवाही पूरी कर मोर का अंतिम संस्कार कर दिया।
