घायलावस्था में मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते राष्ट्रीय पक्षी घायल अवस्था में बगीचा में मिला। ग्रामीणों ने घायल अवस्था में मिले राष्ट्रीय पक्षी को वन विभाग की टीम को बुलाकर सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग घायल मोर का उपचार करा रहा है।
बुधवार की सुबह ग्रामीण अकोढ़ी दुबे में स्थित संजू द्विवेदी के बगीचा में टहलते गये थे। टहलने के दौरान ग्रामीणों को राष्ट्रीय पक्षी मोर के कराहने के आवाज सुनाई दी। ग्रामीण निखिल बाथम ने जाकर देखा तो मोर घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। देखने पर पता चला कि उसके पैर में चोट लगी है। मोर के घायल होने की सूचना उसने क्षेत्रीय वन अधिकारी हरीकिशोर शुक्ला दी। मोर के घायल होने की सूचना पर उन्होंने दो कर्मचारी श्रीधर पाल व पवन कुमार को मौके पर भेजा। ग्रामीण ने घायल अवस्था में मोर को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग की घायल मोर पशु अस्पताल में लेकर आयी जहां पर उसके पैर में लगी चोट का उपचार शुरू कर दिया गया है।

Leave a Comment