Jalaun news today । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। जिसके माध्यम से उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार रजक व प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में शिक्षकों ने में बीआरसी भिटारा में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह से शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भेंट की। जिसमें उन्होंने एबीएसए को सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर बीआरसी पर पेयजल, मूत्रालय व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने, डिजिटाइजेशन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर किए बिना शिक्षकों पर अनुचित दबाव न बनाए जाने, शिक्षकों के वेतन बहाली, अस्थाई या स्थाई वेतनवृद्धि बहाली, प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपन कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही, अवकाश स्वीकृत होने से पहले गलती से पेरोल लॉक होने के कारण अवरुद्ध वेतन को बहाल करने, विगत वर्षों में ग्रीष्मावकाश व शीतावाकाश में कार्य पर बुलाए जाने के बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर अवकाश लेखा में प्रविष्टि कराने समेत विद्यालय समय प्रारंभ के बाद पोर्टल पर सीएल आवेदन न हो पाने कारण किसी आकस्मिक घटना या आपदा की स्थिति में शिक्षकों के प्रति सहानुभूति बरतने, निरीक्षण में विद्यालय बंद दिखाए जाने की स्थिति में अवकाश पर होने वाले शिक्षकों का भी वेतन अवरुद्ध होने की तकनीकी त्रुटि का समाधान करने की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की गई। इस मौके पर ब्लॉक महामंत्री अभिषेक पुरवार, नगर महामंत्री कल्पना बाजपेयी, प्रदीप कुमार, पवन प्रजापति, देवीचरण प्रजापति, आलोक गुप्ता, संजेश गौतम, अंकुर श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, मुहम्मद अजीज, राजेश सक्सेना, मयंका गोविल, विवेक कुमार, नीरज राजपूत, उपेंद्र याज्ञिक, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, की ये मांग,,
National Educational Federation submitted a memorandum demanding this,