रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। नवरात्रि का त्योहार जिले में भक्ति महिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोगों ने 9 दिन व्रत रखकर मां दुर्गा की आराधना की तो कुछ लोगों ने अनुष्ठान कराया नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को पूरे जिले में लोगों ने पूर्णाहुति के साथ व्रत तोड़ा और भंडारे काआयोजन किया।
22 सितंबर से नवरात्रि का त्यौहार शुरू हुआ त्योहार के शुरू होते ही हर तरफ भक्ति में माहौल देखने को मिल रहा था हर किसी गांव में मूर्ति प्रतिमा की स्थापना कर पूजन अर्चन किया गया लोगों ने रात्रि जागरण का भी आयोजन किया भक्ति में गीतों से वातावरण गूंज मान रहा हर तरफ लोग दुर्गा मां की भक्ति में सराबोर दिखे।

9 दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में लोगों ने व्रत रखा, रात्रि जागरण किया, अनुष्ठान का आयोजन किया। अंतिम दिन आज नवमी को लोगों ने पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन करने के साथ व्रत टोडा और मां की आराधना की। क्षेत्र के एकमात्र स्थापित दुर्गा मंदिर पंडित राधेश्याम सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रबंधक कौशलेंद्र पांडेय की ओर से अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान वाराणसी के आचार्य हरिश्चंद्र दीक्षित रणजीत तिवारी और तारकेश्वर पाठक के संयोजन में संपन्न हुआ। बुधवार को नवमी के दिन पूर्णाहुति और भंडारे के बाद समापन किया गया। भंडारे में क्षेत्र के काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।


