भाजपा किसान मोर्चा द्वारा नमो कब्बडी प्रतियोगिता में फाइनल मैच नवलपुर की टीम 19 प्वाइंट से जीती

Nawalpur team won the final match in Namo Kabaddi competition organized by BJP Kisan Morcha by 19 points.

पूर्व राज्यमंत्री,भाजपा जिला प्रभारी सहित अन्य किसान मोर्चा के क्षेत्रीय व जिला पदाधिकारियो ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

Auraiya news today । यूपी के औरैया जनपद में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला संयोजक विशाल दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय तिलक स्टेडियम में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ वंदेमातरम गान के साथ हुआ जिसमे जिले के 10 टीमों (लक्ष्मणपुर, नवलपुर, अजीतमल, पूर्वा मदन सिंह, अछल्दा, आर के बी 2, सताहड़ी , आरकेवी 1 टीम, नेहरू इंटर कालेज) ने भाग लिया। जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रभारी आनंद सिंह ने किया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। कबड्डी आपस मे जोड़ने का काम करती है खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्यक्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है सिर्फ उन्हें प्रोत्साहन की आवश्यकता है। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पगडण्डियों व खेत की मिट्टी में खेल का अभ्यास कर देश का नाम रोशन किया है। जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं काे प्राेत्साहन मिलता है।यही प्रतिभाएं आगे चलकर प्रदेश, देश व विदेश में खेलती हैं। इस लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला संयोजक विशाल दुबे,सह संयोजक गौरव श्रीवासव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
वही फाइनल मैच में नवलपुर विजेता, उप विजेता पुरवा मदन सिंह बनी। पूर्व राज्यमंत्री ने नवलपुर टीम के कप्तान दीपेंद्र पाल को फाइनल ट्राफी दी।
इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री आशीष चतुर्वेदी,क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,भूरे चौबे,पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश अवस्थी ,अमर सिंह राजपूत,जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता,जिला महामंत्री राम जी बाजपेई,पंकज तिवारी,विवेक धुक्ला,शोभित दुबे,अतुल शुक्ला,अवनीश ठाकुर , इटावा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी,विस्तारक अतुल मिश्रा,पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर,संतोष शर्मा (लल्ला) आदि लोग मौजूद रहे। वही आयोजको ने मुख्य अतिथियों का पगड़ी ,शाल,स्मृति चिह्न ,माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Comment