गाड़ी खड़ी करने को लेकर भिड़े पड़ोसी,, एक दूसरे पर लगाया ये आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी ने पुत्र के साथ मिलकर वृद्ध के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी अशोक राठौर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह उनके बेटे दिलीप ने अपनी गाड़ी पड़ोसी बलराम के घर के सामने खड़ी कर दी थी। जब उन्होंने एतराज जताया तो बेटे ने गाड़ी को हटा दिया। इसके बावजूद कुछ देर बाद बलराम और उनका बेटा नीरज ने उन्हें घर के बाहर बुलाया और लात घंूसों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, बलराम ने भी दिलीप व नीरज पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

Leave a Comment