रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन तहसील परिसर में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया।
तहसील परिसर में पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच नववर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी प्रशासनिक हेमंत पटेल, एसडीएम न्यायिक विश्वेश्वर सिंह तथा तहसीलदार अमित शेखर की उपस्थिति रही इसके साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं न्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान अधिवक्ताओं की ओर से भगवान दास तिवारी एवं योगेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बीते वर्ष से सीख लेते हुए नए वर्ष में आपसी मतभेद भुलाकर तहसील में आने वाले किसानों एवं फरियादियों की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर एडवोकेट मनोज गुप्ता, सुरेश सेंगर, अनिल कुमार, कमलेश सिंह सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।






