औरैया की नवागन्तुक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिले में किया में चार्ज ग्रहण,,ये होंगी प्राथमिकता

Newcomer District Magistrate of Auraiya Neha Prakash took charge in the district, this will be priority

रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी

Auraiya news । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की नवागन्तुक जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद में सोमवार को चार्ज ग्रहण किया।मालूम हो कि नवागन्तुक जिलाधिकारी औरैया 2012 बैच की आईएएस ऑफिसर है और वह मूल रूप से

यह होंगी प्राथमिकता

झारखंड रांची की निवासी है।
नवागन्तुक जिलाधिकारी औरैया नेहा प्रकाश ने चार्ज ग्रहण करने के बाद बताया कि सरकार की हर योजना को हर अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिकता होगी जिससे कोई पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से बंचित न रहे।

ये रहे मौजूद

इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह, एडीएम न्यायिक अब्दुल बासित,मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार रणधीर सिंह,नायब तहसीलदार पवन,जिला सूचना अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बुके,गुलगस्ते भेंटकर स्वागत किया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment