लाभकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को दिलाये लाभःपाण्डेय
(आशुतोष शर्मा)
Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद के नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को उरई स्थित कोषागार कायार्लय में गार्ड ऑफ़ आनर के साथ विधिवत कायर्भार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पांडे ने जनपद के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रति एक अधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुये उनकी सेवा संबंधी अनुभव की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में सभी अधिकारी अपने कार्यो का भलीभांति निर्वहन करे, किसी भी कार्य में अनावश्यक बिलम्ब न करें, सभी कार्यों को समय सीमा के अंदर करें करें, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कर आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार सहित संबंधित अधिकारी, कमर्चारी मौजूद रहे।