Jalaun news today । जालौन नगर में बिजली की समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उपभोक्ता भी अपनी जिम्मेदारी केा समझें और समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान करें। जिनके पास कनेक्शन की क्षमता से अधिक लोड है वह अपना लोड भी बढ़वा लें। यह बात नवागंतुक एसडीओ रामसुधार ने कही है।
विद्युत उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह का स्थानांतरण इटावा एसडीओ मीटर के पद पर हुआ है। उनके स्थान पर जनपद वाराणसी से स्थानांतरित होकर आए रामसुधार ने एसडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। मूल रूप से चंदौली जनपद के रहने वाले एसडीओ रामसुधार ने बताया कि नगर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरूस्त कराना उनकी प्राथमिकता पर है। इसके लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा। नगर में कई स्थानों पर कार्य चल रहा है। इसको और गति दी जाएगी। उपभोक्ता किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। बिजली व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सहयोग करना होगा। वह अपने बकाया बिजली बिल समय से जमा कराएं। अधिकांश ओवरलोड की वजह से फाल्ट आदि की समस्याएं आती हैं। इसलिए जिन घरों में निर्धारित कनेक्शन से अधिक लोड है तो वह अपना लोड बढ़वा लें। ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े। बताया कि बुंदेलखंड में उनकी पहली पोस्टिंग है। इससे पूर्व वह बस्ती, जौनपुर जनपद में भी कार्य कर चुके हैं।