
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज अपना पदवार ग्रहण करने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे। कांग्रेस कार्यालय में जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष का काफिला पहुंचा वैसे ही वहां मौजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका बड़े ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें कंधे पर उठाकर काफी दूर तक ले गए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी आला कमान ने बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी को हटाकर वाराणसी के पूर्व विधायक अजय राय को यूपी कांग्रेस कमेटी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। आज पूर्व विधायक अजय राय अपना पदभार ग्रहण करने के लिए वाराणसी से राजधानी लखनऊ पहुंचे । बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक वाराणसी से ही उनके साथ चल रहे थे और जब उनका काफिला राजधानी लखनऊ में स्थित प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद बड़ी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने उनका बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें कंधे पर उठाकर मंच तक ले गए।


