जालौन क्षेत्र में नवविवाहिता ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को सूचना दी और शव का पंचनामाव भरकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटारा निवासी मोहित यागिक गांव में पानी पूरी बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि लगभग दो माह पूर्व ही उसकी शादी जनपद फतेहपुर निवासी ज्योति (22) के साथ हुई थी। बुधवार की दोपहर करीब दो बजे मोहित पानी पूरी के लिए बताशा लेने आया जालौन आया था। इसी दौरान पत्नी ज्योति ने सूने घर मे पीछे वाले कमरे में दुपट्टे को हुक में फंसाकर फांसी लगा ली। फांसी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब पति मोहित बताशा लेकर घर पहुंचा तो पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उसकी चीख निकल गई। चीख सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया और ज्योति के मायके वालों को सूचना दी। पुलिस शव का पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

कोतवाली प्रभारी ने कही यह बात

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि मायके वालों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मायके वालों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment