जालौन सीएचसी में नीति आयोग की टीम ने किया निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नीति आयोग लखनऊ की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, संसाधनों और व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
नीति आयोग लखनऊ के नियोजक अधिकारी रविशंकर तिवारी टीम के साथ शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष में पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों की संख्या, डॉक्टरों की उपस्थिति और प्रतीक्षा समय पर ध्यान दिया गया। वहीं ऑपरेशन कक्ष में सर्जिकल उपकरणों की उपलब्धता, स्टेरलाइजेशन व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया को गंभीरता से परखा गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों के पंजीकरण की प्रक्रिया, वहां की साफ-सफाई देखी। वहां मरीजों को बैठाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। टीम ने दवा वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की एक्सपायरी तिथि आदि को देखा। भर्ती वार्ड में बेड की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश, वेंटिलेशन और मरीजों की देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया। लेबर रूम में प्रसव से संबंधित उपकरण, को देखा। बताया कि चेकलिस्ट के माध्यम से विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट में अस्पताल की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधन, कमियां और सुधार की संभावनाएं शामिल रहेंगी। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता, डॉ. योगेश आर्या, डॉ. विनोद राजपूत, डॉ. उमेश, डॉ. राजीव दुबे, डॉ. सहन बिहारी गुप्ता, डॉ. पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत आदि मौजूद रहे।