हरे पेड़ काटने की शिकायत के बाद नहीं हुई कार्यवाही,, शिकायत कर्ता ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Jalaun news today । सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान चला रहा है। वहीं वन विभाग हरे पेड़ों की अवैध कटान भी नहीं रोक पा रहा है। मंदिर परिसर में लगे हरे पेड़ों के काटने के मामले में वन विभाग का स्थानीय कार्यालय लीपापोती करने में लगा हुआ है।
नगर के मोहल्ला चौधरयाना में एक मंदिर स्थित है जिसमें भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण जी के हनुमान जी व कायस्थों के कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति रूप में स्थापित है। मंदिर परिसर के बगल में एक बगिया में 16 पेड़ लगे हुए हैं जो फलदार व छायादार है। मंदिर परिसर में लगे 16 पेड़ों में से 2 हरे पेड़ काटे गये हैं। मंदिर परिसर में लगे गूगल के पेड़ों को पूरा काट लिया गया है। वहीं बरगद के पेड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया है मंदिर के पेड़ों को प्रवीण व घनश्याम ने काट दिया है। मंदिर में लगे पेड़ों को काटने की शिकायत लक्ष्मीनारायण पुत्र बाला प्रसाद निवासी चौधरयाना ने जिला वन अधिकारी से 15 जुलाई को शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच वन क्षेत्रीय अधिकारी को दी गयी थी। जब एक तरफ सरकार पौधारोपण अभियान चला रही है ।उसी समय सरकार नुमाइंदगी कर अधिकारी हरे पेड़ों को काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह अभय देने में लगे हुए हैं। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से हरे पेड़ों को काटने के मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment