(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today। शक्तिभवन लखनऊ से बिजली विभाग के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता बिजली मनीष द्विवेदी विद्युत आपके द्वार योजना के तहत तीन दिवसीय दौरे पर नगर में पहुंचे। उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण का आश्वासन दिया।

नगर में पहुंचे बिजली विभाग के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता मनीष द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत आपके द्वार योजना चलाई जा रही है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की गुणवत्ता परखने और उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझकर उनका निस्तारण करने लिए वह यहां पहुंचे हैं। उपभोक्ताओं की क्या समस्याएं हैं और उन समस्याओं को दूर करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं और समस्याओं का त्वरित निस्तारण कैसे किया जा सकता है इसकी समीक्षा की जा रही है। इसके लिए लाइन लॉस की समस्या को दूर करने के लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। जर्जर तारों को बदलने की क्या स्थिति है इसका भी निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा घर घर जाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं को पूछा जाएगा। यदि उपभोक्ता को मीटर के संबंध में कोई शिकायत है वह उनसे बता सकता है। यदि मीटर बंद पड़ा है तो तत्काल उसे बदलवाया जाएगा।

बताया कि शुक्रवार को उन्होंने नगर के मोहल्ला सहावनाका और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम हथेरी में जाकर उपभोक्ताओं का फीडबैक लिया। इसके अलावा उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने के लिए भी प्रेरित किया गया। जिससे कि विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर सके। इस मौके पर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, जेई पैश्वनी राम, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।
