Jalaun news today। बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट की चुनाव प्रक्रिया के बाद रिक्त पदों पर सदस्यों का मनोनयन किया गया। साथी अधिवक्ताओं ने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट की चुनाव प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह पूर्व संपन्न हुई थी। जिसमें अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र कुमार लिटौरया एवं सचिव कोषाध्यक्ष पद पर ओमकार दीक्षित चुने गए थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मुलायम सिंह एवं हर्षित श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सोमवार को कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और रिक्त पदों पर अधिवक्ताओं का मनोनयन किया गया। गवर्निंग काउंसिल ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नौशाद खान, सहसचिव पद पर मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकारिणी पद पर सदस्य श्यामबाबू गोकुलपुरा व विजय कृष्ण सक्सेना के मनोनयन की घोषणा की। सदस्यों के मनोनयन पर साथी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद निरंजन, जयप्रकाश श्रीवास्तव, उमेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।