यूपी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कल होगा नामांकन,,14 को घोषणा,,

UP BJP president news : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्य के चुनाव नामांकन और अन्य प्रक्रिया 13 दिसंबर को भाजपा मुख्यालय हजरतगंज में और अधिकारिक घोषणा 14 दिसंबर को डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान की जाएगी।

चुनाव नामांकन से लेकर नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा और उसके उपरांत नये प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत अभिनंदन के लिए पार्टी द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता डॉ नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और एमएलसी पवन सिंह चौहान द्वारा भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा महानगर पदधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और व्यवस्था में लगाए गए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कार्यक्रम आयोजनों के व्यवस्थाओ की योजना रचना तय की गई।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पूरे लखनऊ को भगवामय करने के साथ ही सभी चौराहों, महापुरुषों की मूर्तियों के स्थल की साफ सफाई के साथ विशेष साज सज्जा की जाएगी। पूरे शहर में पार्टी के झंडे और होडिंग लगाई जाएगी। लखनऊ में प्रवेश करने वाले स्थानों पर स्वागत द्वार और विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे । नए प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा के उपरांत स्वागत के लिए ढोल नगाड़े, आतिशबाजी के साथ फूलों की भी व्यवस्था की जा रही है।

सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रदेश पदाधिकारीयों सहित वरिष्ठ पदाधिकारी और अनुभवी कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई गई है।

मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय नेतृत्व के पदाधिकारीयों सहित बड़ी संख्या में मंत्री, सांसद, विधायक सहित मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।