जालौन जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में जोश के साथ आयोजित हुआ नर्सिंग फाउंडेशन डे एवं ओथ सेरेमनी ,,,

Nursing Foundation Day and Oath Ceremony was organized with enthusiasm at the Government Medical College of Jalaun district.

Orai / jalaun news । राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन उरई के ओडिटोरियम भवन में शुक्रवार को नर्सिंग कालेज के 2023 सत्र के छात्र छात्राओं नें नर्सिंग फाउंडेशन डे एवं ओथ सेरेमनी मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ आर के मौर्या व सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार मंच पर मौजूद रहे।

जिलाधिकारी एवं प्राचार्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके समारोह एंव छात्र एवं छात्राओं को शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम पूरे जोश और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कॉलेज ऑफ नर्सिंग कि सहचार्या सुधा स्वामी द्वारा सभी उपस्थित अतिथिगणों का स्वागत भाषण के माध्यम से अभिवादन किया गया तथा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराया गया प्रधानाचार्या डॉ० रीना कुमारी द्वारा संक्षिप्त पूरे साल कि रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। व उप प्रधानाचार्या उमा महेश्वरी पी. ने सभी उपस्थित नर्सिंग छात्र एवं छात्रओं को फ्लोरेंस नाईटेंगल के कर्मठ कार्य के बारे में बताया व उनकी समर्पित सेवाए सैनिको को प्रदान करने के महत्व के बारें में बताया। इसके पश्चात सभी छात्र एवं छात्रओं को दीप ज्योति को अपने हाथ में लेकर शपथ दिलवाई गयी। प्रधानाचार्या डॉ० रीना कुमारी द्वारा सभी छात्र एवं छात्रओं को समर्पित, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव के साथ कार्य करने की शपथ दिलायी गई।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा की राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन की चिकित्सकीय टीम, नर्सिंग टीम एंव स्वास्थ्य कर्मियो की टीम ने जो सेवाभाव से कार्य किया बहुत ही सराहनीय कार्य है। पहले मरीजो को झाँसी उपचार के लिए जाना पड़ता था। मेडिकल कालेज में नए नए कीर्ति मान स्थापित किए जा रहे है। प्राचार्य डॉ आर के मौर्य ने कहा की नर्सिंग प्रोफेशन अपने आप में गरिमायी प्रोफेशन है नर्सिंग सेवाओं के माध्यम से जुड़े हुए कर्मियों का देश दुनिया में नाम हो रहा है। जब भी नर्सिंग सेवाओं की बात होती है तो सबसे पहले फ्लोरेंस नाइटेंगल का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटेंगल ने सवभाव से सैनिको का इलाज किया उसी सेवा भाव से आप सभी को मरीजो के समुधित इलाज में अपनी सहभागिता देनी है ।
सीएमएस डॉ प्रशांत निरंजन ने कहा कि नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को मरीज का इलाज बिना किसी भेदभाव के साथ करना चाहिए!


जिलाधिकारी, स्टॉफ नर्सिंग, गणमान्य इत्यादि लोगों को, डॉ० रीना कुमारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य नेहा सिंह, कॉलेज ऑफ नर्सिंग भानु शर्मा के द्वारा योगदान किया गया । निशा दुवे कार्यवाहक मेट्रन व श्रीमती स्वाति पटनवाल ने धन्याबाद दिया । कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र प्रताप (नोडल ऑफिसर ) डॉ आलोक, डॉ चरक सांगवान, डॉ जितेंद्र मिश्रा, श्रेया शर्मा, माया जोशी, आकाश पाल, भावना सक्सेना, मृदुल सचान,ओमप्रकाश शर्मा, दीपक गेहलोत, ट्यूटर, कॉलेज ऑफ नर्सिंग इत्यादि उपस्थित रहे ।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment