Uttampukar E- paper 14 June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jhansi news today । झांसी जनपद में आज महारानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि के अवसर पर बुंदेलखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में लक्ष्मीबाई पार्क स्थित महारानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सम्बोधन में कही यह बात

इस अवसर पर कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि “महारानी लक्ष्मीबाई ने अपने अद्वितीय साहस, त्याग और बलिदान से देश की आज़ादी की लड़ाई में अमर भूमिका निभाई। आज पूरी दुनिया उन्हें सम्मान देती है। लेकिन जब तक ग्वालियर से उनकी तलवार और अन्य धरोहर सामग्री वापस झांसी नहीं लाई जाती, तब तक हमें इसकी मांग को लगातार और मुखर रूप से उठाते रहना चाहिए। यह हमारी सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा सवाल है।”
ये रहे मौजूद

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से मो. नईम मंसूरी, देवेंद्र अहिरवार, हरी नारायण श्रीवास्तव, विनोद वर्मा, सुनील पुरोहित, राजू वंशकार, अमर सिंह, अरविंद सिसोदिया, लोकेंद्र सिंह, यशपाल सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

