रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । रामनवमी से पूर्व रात्रि में नगर को सजाए जाने के दौरान छत्रसाल रोड पर तकिया मैदान के पास भगवा झंडे लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच वाद विवाद हो गया था। जिसमें हिंदू संगठनों के नेताओं ने दूसरे समुदाय के लोगों को एक व्यक्ति द्वारा उत्तेजित किए जाने का अरोप लगाते हुए डीएम के यहां ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में हिंदू युवा वाहिनी के निर्वतान जिलाध्यक्ष राजा सिंह सेंगर, गोसंपदा संरक्षण शोध संस्थान के संस्थापक अनिल शिवहरे, पंकज सक्सेना, अनूप दीक्षित, आलोक शिवहरे, सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, शिवम ताम्रकार, आदि ने डीएम के यहां ज्ञापन देकर बताया कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहान पर पूरे प्रदेश में जन-जन के आराध्य भगवान श्रीराम जन्मोत्सव पर निकलने वाली परमपरागत शोभा यात्रा की श्रृंखला में जालौन नगर में भी एक शोभा यात्रा निकालना पूर्व से तय था। उसी शाभा यात्रा की तैयारियों के लिए रामनवमी की पूर्व रात्रि में हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मागों को भगवा कपडे व झंडे व फूलमालाओं से सजाया जा रहा था। नगर में झंडे लगाते हुए कार्यकर्ता एक चार पहिया लिफ्टयुक्त वाहन से छत्रसाल रोड पर भगवा ध्वज लगाते हुए पहुंचे। जहां एक व्यक्ति ने सड़क पर भगवा झंडे लगते हुए देखकर दूसरे समुदाय के युवाओं को एकत्रित कर लिया और उन्हें भड़काने लगा। इमाम बाड़े पर भगवा ध्वज लगाने की भ्रामक अफवाह फैलार दी। जिसके बाद उत्तेजित भीड़ चंद हिन्दू कार्यकर्ताओं पर झंडे उतारने का दबाव बनाने लगी। आरोप लगाया कि सिर कलम करने की धमकी दी गई। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई जिन्होंने हिंदू कार्यकर्ताओं और चार पहिया लिफ्ट युक्त वाहन को अपनी सुरक्षा में ले लिया साथ ही आरोप लगाया कि मामले में सीओ की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही आरोप यह भी है कि इसी दौरान रात्रि में ही एक लाइनमैन ने बिना किसी फाल्ट व शिकायत के अचानक बिजली सप्लाई बंद कर दूसरे समाज के युवाओं को उकसाने का सुनियोजित कार्य किया। उन्होंने मामले में उत्तेजित भीड़ और उन्हें भड़काने वाले व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।