Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jalaun बागवान समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन,, की यह मांग

Jalaun news today । गरीब, मजलूम एवं साधनहीन ऐसे व्यक्ति जो जेल में बंद हैं और उनका रिकॉर्ड अच्छा है, इसे व्यक्तियों के प्रति दया दिखाते हुए उन्हें जेल से रिहा कराने में मदद करने की अपील करते हुए बागवान समाज सेवा समिति ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है।
बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में अशफाक राईन, आसिफ खान, अब्दुल कयूम, शौकीन राईन, आशिक राईन, जाहिद, इमरान, जाकिर सिद्दीकी आदि ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विश्वेश्वर सिंह को सौंपकर बताया कि आगामी 15 अगस्त को सम्पूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता की बर्षगांठ मनाने को तत्पर है। ऐसे में असहाय, मजलूम, गरीब एवं कई वृद्धजन बृद्ध अरसे से जेलों में केवल इसलिए बन्द है क्योकि वह मंहगे वकीलों का खर्च नही उठा सकते हैं। सालों से जेल में बंद हैं क्योंकि उनकी बात कहने वाला कोई नही है। जेल का जीवन काटते काटते वह आजादी भूल गये है। ऐसी स्तिथि में क्यों ना इस स्वतंत्रता दिवस ऐसे कैदियों को जिनका सजा का समय 1-2 साल बचा है एवं उम्र अधिक है उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है, उनकी सजा माफ करते हुए उन्हे भी स्वतंत्र जीवन जीने का मौका दें।

Leave a Comment