
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल की कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब व नगर आयुक्त से मुलाकात की और अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग की । इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने कमिश्नर को ज्ञापन दिया ।

आज दिए गए ज्ञापन के संबंध में कैसरबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश महाराज ने बताया कि कैसर बैग सर्किल में जाम की बड़ी समस्या है यहां से निकलने वाली बसों के कारण जाम लगता है। इससे उनका व्यापार प्रभावित होता है यहां तक की कभी-कभी एंबुलेंस भी फंस जाती है। उन्होंने बताया कि यहां हो रहे अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक एवं ऐतिहासिक भवन भी प्रभावित होते हैं। उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने दिया है।





